राम मुंशी बाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, लगातार बारिश से बने हालात और बाढ़ के खतरे को देखते हुए जल शक्ति मंत्री जावेद राणा और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर सोगामी ने आज राम मुंशी बाग स्थित सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (I&FC) कक्ष का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने मौजूदा स्थिति और विभागीय तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ राब्ता प्रमुख एवं जेकेएनसी उपाध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार शाहमीरी तथा सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कश्मीर के मुख्य अभियंता शौकत चौधरी भी मौजूद रहे।
मंत्रियों ने मौके पर वास्तविक समय में उपलब्ध आंकड़ों, चल रहे प्रतिक्रिया उपायों और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों के बीच त्वरित समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि आपदा की घड़ी में प्रशासन का पहला दायित्व जनता को सुरक्षित रखना है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य को गति दें और लोगों तक समय पर सहायता पहुँचाई जाए।
sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में जोखिम को कम करने और राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में समय पर संसाधन और आवश्यक मदद पहुँचाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
सहार लोगेट में मवेशी ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों पर बोला धावा, चार घायल – जीएमसी में हंगामा
लगातार बारिश-बाढ़ के बाद स्थिति की समीक्षा: डीसी कठुआ ने अधिकारियों को दिए त्वरित बहाली के निर्देश