पटनाबिहार

रविवार को होगा जीण माता मंगलपाठ एवं भजन संध्या

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। जीण माता सेवा समिति द्वारा रविवार सात अप्रैल को जीण माता मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन दोपहर दो बजे से बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन, दादी मंदिर में होगा. यह जानकारी आज आयोजन समिति की बैठक के बाद संजीव मुनका ने दी. संजीव ने बताया कि भजन संध्या में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध जीण माता भजन गायक आशीष देशवाल एवं सोनीपत के पुनीत राठी पटना पधार रहे हैं .
मौके पर समिति के श्रवण गोयनका ने बताया कि जीण माता मंगलपाठ एवं भजन संध्या में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में जीण माता परिवार के सदस्यगण पूरे बिहार से पटना पहुँच रहे हैं. गोयनका ने बताया कि इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है. अग्रसेन भवन की सजावट की जा रही है. जीण माता मंगलपाठ एवं भजनोत्सव के बाद सभी के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी है .
एम पी जैन ने बताया कि आज की तैयारी बैठक में संजीव मुनका, श्रवण गोयनका, अमर अग्रवाल, सुशील पंसारी, मनीष माखारिया, विजय किशोरपुरिया, अरविन्द सर्राफ, संजय मुनका, सौरव सिंघानिया, अक्षय अग्रवाल, सुभाष चौधरी, राजेश गुप्ता, सज्जन मोदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button