जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी, रियासी में भूस्खलन की चपेट में आने से दो युवाओं की दर्दनाक मौत
शिव गुफा के पास टेंट में सो रहे थे दोनों युवक, मूसलाधार बारिश से हाई अलर्ट घोषित

सबका जम्मू कश्मीर (रोहित शर्मा/अनिल भारद्वाज)
जम्मू/रियासी, जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रियासी जिले के माहौर क्षेत्र के बड़ोरा गांव में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब शिव गुफा के पास टेंट में सो रहे दो युवकों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 26 वर्षीय रशपाल सिंह पुत्र सोबा राम निवासी तुली कालावन, तहसील चसाना, जिला रियासी और 23 वर्षीय रवि कुमार पुत्र पुरुषोत्तम कुमार निवासी चनैनी, जिला उधमपुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शिव गुफा बड़ोरा में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों के लिए वहां रुके हुए थे और रात को टेंट में विश्राम कर रहे थे कि इसी दौरान पहाड़ से भारी मलबा गिर पड़ा, जिसमें दोनों दब गए।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रशपाल सिंह जेसीबी ऑपरेटर बताया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। राजौरी, पुंछ, डोडा, रियासी और उधमपुर जैसे जिलों में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं, कच्चे मकान और सरकारी स्कूलों की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सेना की चारदीवारियों और अन्य सरकारी ढांचों को भी नुकसान हुआ है।
इसके साथ ही राजौरी-पुंछ जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यों में हुई धांधलियों की पोल भी बारिश ने खोल दी है। घटिया निर्माण कार्यों के चलते कई सरकारी संरचनाएं धराशायी हो रही हैं, जिससे संबंधित विभागों की जवाबदेही पर भी सवाल उठ रहे हैं।