अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21 गरीबों का निःशुल्क फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजो का चयन ट्रस्ट द्वारा आयोजित वृहद आंख जांच शिविर में किया गया था मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा न्यू बहादुरपुर कॉलोनी स्थित संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका द्वारा किया गया। यह आपरेशन शिविर स्व.अशोक कुमार पोद्दार की स्मृति में उनकी पत्नी ने करवाया। साथ हीं मौके पर अंकित पोद्दार ने बताया कि
आज सभी मरीजों एवं अन्य को 50 कम्बल तथा 200 से अधिक को खाना भी खिलाया गया। एक मरीज रामबाबु जो पेशे से मोची का काम करते हैं ने बताया कि मोतियाबिंद के कारण उन्हें दिखाई नही देता था जिसके कारण वह अपना काम नही कर पाता था। डॉ मोहनका ने बताया कि इनमें से आठ मरीजो को मोतियाबिंद के कारण एक आंख से बिल्कुल नही दिखाई देता था। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि सभी मरीजों को दवा,खाना इत्यादि भी दिया गया। मौके पर बरखा मोहनका ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगातार गरीबों की सेवा के कार्य किये जा रहें हैं।