अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। मंगलवार को लोक पंच के स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के गीतों की प्रस्तुति के संग केक कटिंग किया गया।
लोक पंच के गायक अभिषेक राज ने मनमोहक गीतों से सब को अभिभूत कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की। लोक गीत में – जुग जुग जिया हो ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो,
रहे अपनी धुन में मगन मोरे सैया, बाबा हरिहर नाथ, आदि गानों से समा बांध दिया। लोक पंच की युवा गायिका प्रिया कुमारी ने अपने गीतों से लोगों को प्रभावित किया।
रजनीश पांडे ने कार्यक्रम का संचालन मजेदार ढंग से किया।इस मौके पर लोक पंच के कलाकारों ने बहुत सारी प्रस्तुति दी।
लोक पंच के वरिष्ठ सदस्य फिल्म निर्देशक विजेंद्र महाजन ने लोक पंच को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
उपस्थित लोगों में लोक पंच के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुमार रोहित, संस्थापक सदस्य संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष नीरू कुमारी, रजनीश पांडे, डॉ विवेक ओझा, कृष्ण देव, अभिषेक राज, रोहित कुमार, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, कुमारी आरती, देवयंक महिवाल आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।