सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ। हर वर्ष की भांति जिला कठुआ गोस्वामी श्री गुरु नाभादास मंदिर प्रबंधन समिती द्वारा 8 अप्रैल को गोस्वामी श्री गुरु नाभादास जी का जन्मउत्सव मनाने को लेकर 10 मार्च को बैठक का आयोजन किया जाएगा । जिसमें मुख्य तौर पर गोस्वामी श्री गुरु नाभादास जी के जन्मउत्सव को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर जिला कठुआ गोस्वामी गुरु नाभादास मंदिर प्रबंधन समिती के जिला प्रधान मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैप्टन सुनील चौधरी चौक के पास गोस्वामी श्री गुरु नाभादास जी मंदिर में कार्यक्रम को लेकर होने वाली 10 मार्च को बैठक में आकर अपने सुझाव देने चाहिए। ताकि आने वाले कार्यक्रम को लेकर बेहतर बनाया जा सके। बातचीत के दौरान समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।