कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ
सांझी मोड़ बॉर्डर पर पूर्व सैनिकों की जन सेवा सभा, समस्याएं सुनी गईं, जल्द समाधान का भरोसा

मढ़ीन (सनी शर्मा), तहसील मढ़ीन के सांझी मोड़ बॉर्डर पर मंगलवार को पूर्व सैनिक कल्याण बॉर्डर यूनियन और वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक बड़ा जन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक बोर्ड कठुआ के सचिव श्री चहल ने की
इस दौरान बॉर्डर क्षेत्र के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और शहीदों की विधवाएं शामिल हुईं। सभी ने मंच पर अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। उपस्थित अधिकारियों ने उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
https://youtu.be/1MWeHs764So
सभा में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई। मोबाइल कैंटीन सुविधा, ईसीएचएस में दवाइयों की उपलब्धता, नौकरियों में आरक्षण, ओआरओपी का लाभ, दिव्यांग बच्चों को सहायता और शहीद स्मारक जैसे अहम मुद्दे सामने आए।
जबकि बॉर्डर क्षेत्रों में मोबाइल कैंटीन की सुविधा शुरू की जाए, ईसीएचएस में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों में तय आरक्षण मिले, शहीदों की स्मृति में युद्ध स्मारक (वार मेमोरियल) का निर्माण हो, दिव्यांग और विशेष बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले व ओआरओपी-1 और ओआरओपी-2 का लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए।

इस अवसर पर यूनियन के प्रधान कैप्टन ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह (पहल), उपाध्यक्ष कैप्टन जे. आर. शर्मा, सचिव कैप्टन एस. डी. एम. दत्त, कैप्टन सुखराम डोगरा, कैप्टन एस. डी. पाठ और इंदरजीत शर्मा मौजूद रहे।

कैप्टन ओम प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओआरओपी लागू तो किया है, लेकिन अभी तक कई पूर्व सैनिकों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि यूनियन सभी समस्याओं को एक रिपोर्ट के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएगी और समाधान के लिए प्रयास जारी रखेगी।