कठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

चडवाल और दियाला चक में जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित

सबका जम्मू कश्मीर

हिरानगर, 13 जून 2025 – उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हिरानगर फुलैल सिंह, जेकेएएस ने शुक्रवार को चडवाल व दियाला चक में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के इंजीनियर भी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान स्थानीय निवासियों ने कार्य स्थलों पर जल निकासी और सफाई की समस्याओं को उठाया। इस पर एसडीएम ने NHIDCL अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए, जिनमें धूल की समस्या को कम करने के लिए हर दिन पानी का छिड़काव सुनिश्चित करना शामिल है।

एसडीएम के हस्तक्षेप से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है, जो निर्माण कार्य के चलते लंबे समय से परेशान थे। NHIDCL अधिकारियों ने एसडीएम को आश्वस्त किया कि वे दिए गए निर्देशों को शीघ्र ही लागू करेंगे और कार्यस्थलों की स्थिति में सुधार लाएंगे।

यह जन शिकायत निवारण शिविर एसडीएम की स्थानीय लोगों की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि विकास कार्य इस प्रकार किए जाएं जिससे आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो।

Related Articles

Back to top button