सेविका सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन जारी , सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पुर्णिया | ज़िले के अमौर प्रखंड
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का हड़ताल जारी है, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल बीते 10 दिनों से जारी है। इस बीच आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप पड़ा हुआ है। हड़ताल के 11वें दिन भी अमौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं-सहायिकाओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना किया। वही इस दौरान संघ की प्रखंड अध्यक्ष जमील अख्तर के नेतृत्व में धरना में शामिल सेविकाओं-सहायिकाओं ने राज्य एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मौके पर सेविकाओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, उनका हड़ताल जारी रहेगा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के साथ ही संघ से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। लेकिन अब तक हमारा केवल शोषण हो रहा है। हमने अतिरिक्त काम से मुक्त करने अथवा उसका अतिरिक्त भुगतान की मांग की थी। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नतीजा है कि अतिरिक्त काम सौंपे जाने की वजह से हमें 24 घंटे काम करना पड़ता है। वही हमारे पति और बच्चों को भी इसी में व्यस्त रहना पड़ता है। उन्होंने सरकारी कर्मी का दर्जा और मानदेय वृद्धि की मांग की है ।