खगौलबिहार

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर महिला काॅलेज में हुआ कार्यक्रम

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। शनिवार को महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा विद्यार्थी ने छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से संविधान दिवस की शुभकामनाएं दिया। हिंदी के विभागाध्यक्ष उदय राज उदय ने संविधान की प्रस्तावना का छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक वाचन किया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ मधुश्री ने भारतीय संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संविधान की आधारशिला न्याय,समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ बुलबुली कानू, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमारी, दर्शन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ आराधना कुमारी, महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने किया।

Related Articles

Back to top button