अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा पटना में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल प्रो: चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री के पद से हटाए जाने को लेकर चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बहुत पहले ही प्रो चंद्रशेखर पर कार्रवाई करना चाहिए था। शिक्षा विभाग उनके हाथ से पहले ही छीन लेना चाहिए था। आगे श्री चिराग ने कहा कि जिस तरीके से प्रो चंद्रशेखर विवादित बयान देकर समाज में भेदभाव की भावना प्रकट कर रहे थे। शिक्षा मंत्री की जिम्मेवारी होती है कि आने वाले समय में शिक्षा के नींव को इतना मजबूत करें कि जात, धर्म , मजहब से उठकर, एकता का भाव लेकर अपने प्रदेश के लोगों का साथ लेकर चलने का वो कार्य करें।
आगे श्री चिराग ने कहा कि मंत्री महोदय ने जिस तरीके से एक भारी आबादी की भावनाओं को भड़काने का काम किया, समाज में भेदभाव की भावना उत्पन्न करने का काम किया है, ऐसे में मंत्री पर पहले ही बड़े कठोर कार्रवाई होना चाहिए था, लेकिन अब उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया है, जो इतनी देर के बाद कार्रवाई होगी तो, इससे वो संदेश नहीं जा सकता है। वे निरंतर में विवादित बयान देते आए हैं।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।