अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां। स्थानीय स्टेट बैंक के मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया ।इस संबंध में बताया गया कि एसबीआई द्वारा इलेक्टरल बॉन्ड स्कीम को सार्वजनिक नहीं किए जाने और सुप्रीम कोर्ट से जून तक समय मांगने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिमी चंपारण के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश है। जिसके तहत उक्त कार्यक्रम किया गया है ।वहीं मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने कहा कि भाजपा के इलेक्टोरल बांड स्कीम को सार्वजनिक होना चाहिए ताकि आम जनता इसे जान सके। हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार इलेक्टोरल बांड योजना को लेकर भाजपा की मनसा पर सवाल उठाया और भाजपा के हालिया कदमों ने यह साबित कर दिया है कि यह सरासर गलत योजना है। इस अवसर पर शेख मोहम्मद कामरान ,विनय शाही, उदय चंद्र झा ,अजय कुमार मिश्रा ,विजय पुष्प ,दिनेश यादव ,मोहम्मद हसन, दिलीप पटेल, डा. अब्दुल्लाह सहीत कई अन्य उपस्थित रहे तथा अपना विरोध प्रदर्शन किया।