CRIMEकठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

गुमशुदा युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, थाना हीरानगर की तत्परता से हुई बरामदगी

सबका जम्मू कश्मीर

हीरानगर/कठुआ कठुआ, 17 जून: थाना हीरानगर पुलिस ने एक गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिला दिया। पुलिस की तत्परता, तकनीकी सहायता और मानवीय प्रयासों के चलते युवक को जल्द ही तलाश लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 जून को परंगोली, तहसील डिंगा अंब निवासी रमेश चंद्र ने अपने पुत्र दीपक शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हीरानगर में दर्ज करवाई थी, जिसे जीडी नंबर 10 के तहत संज्ञान में लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

एसडीपीओ बॉर्डर श्री धीरेज कटोच और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने कई स्थानों पर तलाश अभियान चलाया। टीम ने सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और तकनीकी सहायता के साथ-साथ मानवीय सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गुमशुदा युवक को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

पुलिस द्वारा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दीपक शर्मा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही, गुमशुदगी की रिपोर्ट को औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button