पुलिस ने 4.68 ग्राम चिट्टा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

सनी शर्मा
कठुआ/हिरानगर, 9 अगस्त। जिले में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हिरानगर पुलिस ने सान्याल क्षेत्र से 4.68 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना, IPS के समग्र निर्देशन और एसपी ऑप्स कठुआ मुकुंद तिब्रेवाल, IPS की देखरेख में की गई।
sabka jammu kashmir 9 aug 2025.qxd_3
पुलिस के अनुसार, थाना हिरानगर की टीम ने सान्याल क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 4.68 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली सामग्री बरामद हुई। आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र सरदारी लाल निवासी मरहीन, जिला कठुआ के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके से बरामद नशीला पदार्थ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना हिरानगर में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस ने कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।








