अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। जिला अधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर भदौरा ब्लाक में हुए अनियमितता पर ब्लॉक प्रमुख से लेकर ठेकेदार तक को बुधवार के दिन जेल भेज दिया गया।गहमर पुलिस ने इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान के पति औरंगजेब खान निवासी रक्शहा थाना दिलदारनगर तथा उसिया निवासी ठेकेदार तबरेज खान एवं भदौरा के खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र को बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है की गाजीपुर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए भदौरा ब्लाक के पथरा ग्राम में दो नाली के निर्माण में हुई अनियमितता के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर तथा जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर को निर्देश दिया कि मौके का मुआयना कर हमें रिपोर्ट दें। जब इस संबंध में उपर्युक्त दोनों अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया तो मौके पर नाली निर्माण ही नहीं हुआ था।इस संबंध में जब ठेकेदार,ब्लॉक प्रमुख अन्य लोगों से संपर्क साधा गया तब मामला खंड विकास अधिकारी तक आया।खंड विकास अधिकारी से इस मामले पर पत्रावली तलब किया गया तो खंड विकास अधिकारी भदौरा पत्रावली देने में असफल रहे।
पत्रावली के लिए उन्हें समय दिया गया किंतु निर्धारित समय में भी वह कोई कागजात नहीं उपलब्ध करा पाए।इस संबंध में थाना गहमर में 21 दिसंबर 2023 को ब्लॉक प्रमुख भदौरा के पति औरंगजेब खान तथा ठेकेदार तबरेज खान एवं खंड विकास अधिकारी भदौरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।जांच कमेटी गठित कर दी गई।पुलिस ने अपने तरीके से इस मामले में जांच किया अन्य पत्रावलियों को भी खंगाला गया।जब सब पत्रावलियां मिली तो पता लगा कि यह मामला लगभग 15 लाख का है। अतः मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत गहमर पुलिस ने इन तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया।अब ऐसे ठेकेदार, ब्लॉक प्रमुख को क्या कहा जाए जिन्होंने काम भी नहीं कराया और उस काम का पैसा भी उठा लिया।अब यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं सिस्टम अभी भी कुछ दबंग प्रकृति के लोगों के हिसाब से चल रहा है।अगर वीडियो ने यह गलती की तो किसके दबाव में किया।
आखिर ब्लॉक प्रमुख और ठेकेदार ने किससे यह दबाव डलवाया।यह भी मामला एक जांच का विषय है।अगर ऐसी बीमारी को जड़ से नहीं देखा गया तो ऐसी बीमारियां आए दिन मिलती रहेगी।और सिस्टम इसी तरह लाचार रहेगा। गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने इस मामले पर कहा कि हो सके तो और गिरफ्तारियां हो सकती है।अब देखा जाए की जांच से अभी कौन-कौन लोग प्रभावित हो सकते हैं।