
सबका जम्मू कश्मीर
महानपुर, 13 जून 2025, राजकीय डिग्री कॉलेज महानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था — “रक्तदाता के स्वास्थ्य और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव”, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्रा मोनिका ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि रक्तदान केवल जरूरतमंदों के जीवन को बचाने का माध्यम नहीं, बल्कि रक्तदाता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।
हर वर्ष 14 जून को मनाया जाने वाला विश्व रक्तदाता दिवस, स्वैच्छिक रक्तदाताओं के योगदान को सम्मान देने और रक्तदान की अहमियत को प्रचारित करने का एक वैश्विक प्रयास है। इस वर्ष की थीम रही — “रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर जीवन बचाएं”, जिसके माध्यम से समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सपना देवी के संयोजन में, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ. रुपाली जसरोतिया, सुश्री निशा कुमारी, श्रीमती अनु राधा, श्री किशोर लाल, श्री सुरिंदर, श्री कुलदीप कुमार और श्री सनी शर्मा समेत कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने पूरे जोश और आत्मीयता के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना देवी ने किया।
कॉलेज प्रशासन ने रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों में युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।