हीरानगर कॉलेज में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सनी शर्मा
हीरानगर, 6 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गवर्नमेंट जीएलडीएम डिग्री कॉलेज, हीरानगर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के ईको क्लब और एनएसएस यूनिट के संयुक्त प्रयास से किया गया।
कार्यक्रम में 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अर्जुन, बेलपत्र, अमरूद, हरड़, आंवला और नीम जैसे फलदार व औषधीय पौधों के पौधे लगाए। इस मौके पर सभी को पर्यावरण बचाने की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नीरू शर्मा (संयोजक, ईको क्लब) और प्रो. शापिया शमीम (एनएसएस प्रभारी) ने किया।
पौधारोपण में कॉलेज के कई शिक्षक भी शामिल हुए जिनमें डॉ. राजेश शर्मा, प्रो. राकेश शर्मा, बलबीर सिंह, डॉ. विजय कुमार, प्रो. सुरिंदर कुमार, प्रो. नम्रता, प्रो. गंगा शर्मा, डॉ. रजनी, प्रो. बलविंदर, डॉ. रिधम, सुरेश शर्मा, राजकुमार, कुलदीप और विजय शामिल रहे।