कठुआकठुआखोख्यालजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरी

कठुआ में ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान आयोजित

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 23 जुलाई ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला सूचना केंद्र कठुआ के परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) राजिंदर डिगरा (केएएस) और केंद्र के समर्पित कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और हरित क्षेत्र का विस्तार करना है। डीआईओ राजिंदर डिगरा ने इस अवसर पर कहा कि ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम न केवल पर्यावरण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने का प्रयास भी है।

कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।

Related Articles

Back to top button