अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां। स्थानीय प्रेप दिल्ली मॉडल स्कूल खुशी टोला में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी खेल कला का प्रदर्शन किया ।वही विद्यालय के प्रिंसिपल मुकेश कुमार एवं वाइस प्रिंसिपल दीक्षा मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें आगे बढ़ने की सीख दी ।खेल दिवस के अवसर पर रितिक राज ,प्रियंका कुमारी, चाणक्य पांडे ,मिस्टी कुमारी, आरती कुमारी , राजवर्धन सिंह, ऋषभ राज ,शांभवी गर्ग, सृजन भार्गव, प्रीतम राज सहित कई छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रेप दिल्ली मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने कहा कि हम लोग प्रति वर्ष वार्षिक खेल दिवस का आयोजन करते हैं ।जिसमें सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं तथा अपनी खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इसमें प्ले वर्ग से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी फिजिकल एक्टिविटी सहित अन्य प्रदर्शन किया ।मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा बच्चों का प्रोत्साहन किया।