कठुआ में अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर सेवा शुरू, विधायक डॉ. भारत भूषण रहे मुख्य अतिथि

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, हटली मोड़ स्थित नवग्रह मंदिर धार्मिक प्रबंधन ट्रस्ट ने श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के श्रद्धालुओं के लिए पहली बार नि:शुल्क लंगर सेवा शुरू की है। यह सेवा महंत बाबा गगन नाथ जी के मार्गदर्शन में शुरू की गई है।
लंगर सेवा का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने यज्ञ-हवन के बाद किया। इस अवसर पर लखनपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रविंदर शर्मा उर्फ़ सिट्टू भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर बाबा गगन नाथ जी के अनुयायी, हटली मोड़ पुलिस पोस्ट के इंचार्ज शुभम और अमरनाथ यात्रा के कई श्रद्धालु मौजूद थे।
sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1
लंगर सेवा के सफल संचालन में समाजसेवी काले शाह और उद्योगपति अजीत बावा भी महंत जी को सहयोग दे रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. भारत भूषण ने इस सेवा भावना की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि इस नेक कार्य के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।