
सबका जम्मू कश्मीर
नगरी/कठुआ। उपजिला अस्पताल नगरी में इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था न होने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होते ही पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है, जिससे इलाज में बाधा उत्पन्न होती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में बिजली जाने की स्थिति में न तो जनरेटर चालू होता है और न ही बैकअप लाइट की कोई सुविधा है। सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी में आने वाले मरीजों को होती है।

मरीजों और स्टाफ को मोबाइल की टॉर्च जलाकर काम चलाना पड़ता है, जो कि किसी भी आपात स्थिति में खतरनाक साबित हो सकता है।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में जल्द से जल्द इमरजेंसी लाइट और जनरेटर की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि इलाज में किसी प्रकार की रुकावट न आए और मरीजों को राहत मिल सके।