कठुआजम्मू कश्मीरनगरी

मास्टर सोमनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट की तरफ से एकदिवसीय कबड्डी मैच का किया गया आयोजन।

युवा खेलों की ओर जाए व स्वस्थ रहें:- तहसीलदार नगरी अनन्या जम्वाल

सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी/कठुआ। बुधवार को नगरी टोल पोस्ट के करीब मास्टर सोमनाथ मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट की तरफ से एकदिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला मुख्यालय तहसीलदार व तहसीलदार नगरी अनन्या जम्वाल v जम्मू कश्मीर प्रदेश दूरसंचार निगम एडवाइजर बोर्ड के मेंबर नागेश उपस्थित रहे।

जबकि कबड्डी मैच की शुरुआत से पहले उपस्थित मेहमानों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर, वह टास करवाकर कबड्डी मैच की शुरुआत करवाई। वही कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले नगरी भाजपा मंडल प्रधान अर्पण वर्मा ,राकेश देव , पवन कुमार भी उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट आयोजन करवाने वाले अर्पण वर्मा ने इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी मैच करवाने का उनका मुख्यउद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व खेलों की ओर अग्रस करना  है। वहीं कार्यक्रम में मेहमान बनकर आए तहसीलदार व दूरसंचार एडवाइजर बोर्ड के मेंबर का अर्पण वर्मा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दोनों युवा मेहमानों के आने से कबड्डी मैच खेलने वाले युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हैं  । जिसे लेकर वह दोनों मेहमानों का धन्यवाद करना चाहते हैं । जबकि कबड्डी मैच में मुख्य अतिथि बनकर आई तहसीलदार ने भी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा खेलों की ओर जाए व स्वस्थ रहें ताकि देश का स्वस्थ युवा देश की तरक्की व विकास में आने वाले समय में अपना योगदान दे सके।

Related Articles

Back to top button