श्रावण संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब — स्वयंभू प्राचीन शिव मंदिर रख होशियारी में हजारों श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल।

मढ़ीन, सन्नी शर्मा, श्रावण मास की संक्रांति पर तहसील मढ़ीन में स्थित रख होशियारी स्वयंभू प्राचीन शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की पवित्र पिंडी पर जल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की। सुबह से ही कठुआ जिले सहित आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
धमाल से पूर्व पंच व भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रवि शर्मा उर्फ छोटू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक मंदिर लगभग 6000 वर्ष पुराना है और इसका निर्माण पांडवों के काल में हुआ था। भोलेनाथ के इस मंदिर में वर्ष भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन श्रावण मास में यहां विशेष धार्मिक आयोजन और लंगर की व्यवस्था की जाती है।

श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण को शिवमय बना दिया।