बिहारबेतिया

छठ महापर्व पर स्थाई व संविदा के सफाईकर्मियों सहित डेलीवेजेज से सुनिश्चित करें गुणवत्तापूर्ण सफाई: गरिमा

अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया। नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा पुरानी सफाई एजेंसी ‘पाथेय’ को एक अवधि विस्तार देने की लिखित मांग को नगर निगम की स्थाई सशक्त समिति की बैठक में सोमवार को सर्व सम्मति से खारिज कर दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम को जारी लूट और भ्रष्टाचार के दलदल से निकालने अपना संकल्प दोहराया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर और इसके आगे भी नगर निगम के स्थाई और संविदा पर बहाल सफाई कर्मचारी स्थानीय डेलीवेजेज कर्मियों के साथ सभी 46 वार्डों में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा काम से अकारण हटाए गए दर्जनों डेलीवेजेज कर्मियों ने खुद से आवेदन देकर इसकी अपील भी की है। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि निविदा द्वारा नई आउट सोर्सिंग एजेंसी का विधिवत चुनाव होने तक सहरसा नगर निगम के तर्ज पर बेतिया नगर निगम में भी स्थाई और संविदा पर बहाल सफाईकर्मियों के साथ डेलीवेजेज के सफाई कर्मियों से नगर निगम के सभी 46 वार्डों साफ सफाई व्यवस्था बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को सशक्त समिति के सर्व सहमति से दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि अपने नगर निगम को करोड़ों की जारी लूट से बचाने की कार्रवाई में मैं अपने नगर निगम के जनता जनार्दन के साथ माननीय पार्षदगण से भी सहयोग करने की अपील कर रही हूं।

Related Articles

Back to top button