पूर्णियाबिहार

स्थापना दिवस पर संघ ने निकाली पथ संचलन

अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पूर्णिया । शनिवार को पूर्णिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के पावन अवसर पर संघ द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पथ संचलन के कार्यक्रम में नगर भ्रमण के दौरान संघ के स्वयंसेवकों का जत्था पूर्णिया संघ कार्यालय से निकलकर थाना चौक, कलाभवन होते हुए आरएन साह चौक पहुंचा, उसके बाद लखन चौक, भट्ठा बाजार, खीरू चौक से जिला स्कूल, आस्था मंदिर, गिरजा चौक होते हुए पुन: संघ कार्यालय पहुंचा। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी सेवकों को संघ के कार्यों की सराहना करते हुए अपने अपने उद्बोधन का आशीर्वचन दिया।

तदुपरांत पूर्णिया के विभाग प्रचारक चंदन जी के द्वारा संघ की स्थापना काल, स्थापना का उद्देश्य, व्यक्ति निर्माण के लिए शाखा लगने की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया गया ।

इस कार्यक्रम में जिले भर के स्वयंसेवकों को ने हिस्सा लिया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा नेता मनोज कुमार (सीनियर), अरविंद कुमार उर्फ भोला साह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता सहित चिकित्सा जगत की कई नामचीन चिकित्सक भी सम्मिलित हुए थे।

Related Articles

Back to top button