सुखू चक और कराल ब्राह्मणा के किसानों की शिकायत पर एसडीएम हीरानगर का निरीक्षण, सिंचाई जल आपूर्ति जल्द बहाल करने के निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर
हीरानगर, 19 जुलाई: सुखू चक और कराल ब्राह्मणा गांवों के किसानों ने रावी-तवी डिवीजन, हीरानगर के अधिकारियों पर पिछले एक महीने से सिंचाई जल आपूर्ति बहाल न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसडीएम हीरानगर फूलैल सिंह (JKAS) से मुलाकात की।
किसानों ने बताया कि इलाके की सिंचाई नहर को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है, जिससे नई फसल की बुआई के समय पानी न मिलने की वजह से फसलें खराब होने की कगार पर हैं।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम फूलैल सिंह ने रावी-तवी डिवीजन के इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद कर समस्या की गंभीरता को समझा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सोमवार तक हर हाल में सिंचाई जल आपूर्ति को बहाल किया जाए, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रह सकें। साथ ही, नहर में बनी रुकावट को हटाने के लिए स्टेज ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया और त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।
एसडीएम के त्वरित हस्तक्षेप और मौके पर पहुंचकर समस्या का जायज़ा लेने को लेकर क्षेत्रीय किसानों और ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया।