अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पुर्णिया। देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री राष्ट्र निर्माता, भारत रत्न,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनके शहादत दिवस पर पूर्णिया के लोगों ने याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों का आयोजन किया ।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल किसानों के बड़े हितैषी थे।उन्होंने किसानों के लिए खेड़ा सत्याग्रह और बारदोली सत्याग्रह किया था । उन्होंने देश के स्वतंत्र होने के बाद देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया थे । अधिकांश लोग चाहते थे कि सरदार देश के प्रधानमंत्री बने लेकिन देश हित में वें प्रधानमंत्री नहीं बने।
युवा जद यू० ने भी स्थानीय टाउन हॉल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सह युवा जद यू० के कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धाॅजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जद यू० के जिलाध्यक्ष राजू मंडल एवं मंच संचालन अविनाश कुमार शिशु ने किया।
सांसद संतोष कनुशवाहा ने सरदार पटेल को देश का और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का शिल्पकार बताया ।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव घनश्याम राय ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे ।
इस अवसर इस अवसर पर युवा जद यू० के प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार , एस के विमल , उपेंद्र सिंह , राजा कुशवाहा , राजेश राय , चन्दन पटेल , अभिषेक कुमार सिंह, निर्मल विश्वास, मो दाऊद आलम,सौरव महतो, मणिकांत मंडल, अहमद राजा, रमिज रजा, मो एहतेश्याम, गुड्डू चौधरी, गायत्री देवी ,ममता कुमारी, सौरभ महतो, कृष्ण कुमार गुप्ता पूर्व जिला युवा अध्यक्ष, प्रदीप मेहता पूर्व युवा जिला अध्यक्ष, प्रशांत कुशवाहा, ऋषभ महतो, रोशन सिंह, रुपेश रंजन, अमन आजाद मिश्रा,आलोक महतो, माणिक रजक, प्रशांत कुशवाहा, दीपक मंडल,बिपिन मंडल , अमन कुमार गुप्ता, काजी फैजान , ऋषभ महतो , रवि शेक कुशवाहा , सोनू मेहता , नवीन कुमार , मुकेश मिंज, आलोक ठाकुर , दीपक मंडल , एहतशाम आलम , मयंक ठाकुर, विशाल राज, आनंद झा आदि मौजूद थे।