कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटालखनपुर/कठुआ

कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाए जाने पर विधायक राजीव जसरोटिया ने दी शुभकामनाएं कहा – “उनका नेतृत्व लद्दाख के विकास को देगा नई दिशा”

सबका जम्मू कश्मीर

जसरोटा/कठुआ, 14 जुलाई: कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने पर जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गुप्ता का राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता लद्दाख के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया

विधायक जसरोटिया ने कहा, “कविंदर गुप्ता का समर्पण और कार्यशैली हम सभी के लिए प्रेरणादायक रही है। उनकी यह नियुक्ति केवल लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और दक्षता से निभाएंगे।”

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

उन्होंने आगे कहा कि यह नियुक्ति जम्मू-कश्मीर के लिए भी सम्मान की बात है और इससे क्षेत्रीय नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है। जसरोटिया ने गुप्ता के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन लद्दाख के सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक विकास को नई दिशा देगा।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 

Related Articles

Back to top button