आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।बनिहालबनीबसोहलीबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरश्रीनगरसाम्बाहीरानगर/कठुआ

शुक्रवार को बारिश से गर्मी से मिली राहत, लोगों ने ली राहत की सांस

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर, 13 जून 2025:
राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी। पिछले कई दिनों से जारी प्रचंड गर्मी से आमजन बेहाल था और दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था।

हालांकि शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और बादल छाने के बाद हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

विशेषकर जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर और राजौरी जैसे जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते नजर आए।

स्थानीय निवासी ओबेय, बिट्टू, मुकेश, हीरा लाल, मंगू राम व अन्य लोगों ने कहा, “गर्मी के कारण हम दिन में घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। आज की बारिश ने जैसे जीवन में ठंडक भर दी हो।”

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।

गर्मी से राहत के साथ ही किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली क्योंकि यह बारिश फसलों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button