जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

अमित कपूर ने जेडीए के अधिकारी से जुड़े तथ्यों के बारे में किए कई सनसनीखेज खुलासे

अमित कपूर का दावा: जेडीए के गुप्त दस्तावेज उनको मुहैया करवाता था यह अधिकारी उनको खामोश करवाने के लिए फिल्मी स्टाईल में फंसाने की रची गई साजिश: कपूर

200 से 250 करोड़ रुपए का है यह घोटाला, इसमें फंसते हैं 17 से अधिक अधिकारी
सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए विभिन्न एजेंसियों को भेजे हैं सबूत
सबका जम्मू कश्मीर।
जम्मू, 24 अगस्त। अमित कपूर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जेडीए के एक अधिकारी अविनाश द्वारा उनको एक कथित साजिश के तहत उनको कथित तोर पर ब्लैकमेल करने के लिए फंसाने के लिए रची गई साजिश से पर्दाफाश करते हुए इस अधिकारी के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिकारी उनको जेडीए के गुप्त दस्तेवेज मुहैया करवाता था और इस अधिकारी के साथ उनके पांच से भी अधिक सालों से संबंध है। अमित कपूर ने कहा कि उन्होंने करोड़ों रुपयों के इस घोटाले से जुड़े सभी तथ्य सीबीआई, आईबी, अपराध शाखा, लोकपाल सहित अन्य एजेंसियों को भेज दिए हैं ताकि मामले की गहराई से जांच कराई जा सके और सच्चाई सबके सामने आ सके।
उन्होंने जेडीए के इस अधिकारी के इस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि वह 29 मई से पहले उसको नहीं जानता था। लेकिन कपूर ने कहा कि वह इससे पहले व9ह जेडीए में उनके कार्यालय में कई बार मिले हैं और वहां से सीसीटीवी फुटेज भी मिल सकती है। इस तरह से कपूर ने इस अधिकारी से अपने पिछले पांस से अधिक सालों से संबंधों के बारे में कई उदाहरण दिए।
अमित कपूर ने इस आरोप को भी खारिज किया कि उनको रेड हैंडेड पकड़ा गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर धारा 387 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो कि बंदूक की नोक पर धन बसूली का मामला होता है जबकि अधिकारी ने उन पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे ओर उनको इसकी भी कोई जानकारी नहीं थी कि उनको किसलिए ब्लेकमेल किया जा रहा है जिससे साफ होता है कि यह अमित कपूर को फंसाने की एक फिल्मी स्टाईल की साजिश थी।
https://youtu.be/LFVu3qT3T7k
इकपूर ने दावा किया कि इस सारे घोटाले में भाजपा के एक पूर्व मंत्री सहित 17 से अधिक अधिकारियों के फंसने की संभावना थी इसलिए उनको फंसाने की साजिश रचाी गई। उन्होंने कहा कि नीजि स्कूल माफियाओं, राजस्व, जेडीए, कोआपरेटिव हऊसिंग सोसायटी तवी विहार सिद्दड़ा के के घोटालों का उन्होंने पर्दाफाश किया है जो करोड़ों रुपए का घोटाला है।
कपूर ने कहा कि उस अधिकारी के खिलाफ अदालत में मामला चल रहा था और दस महीनों से अधिक समय तक उसका वेतन भी बंद रहा था।
उन्होंने कहा कि 2 जून को रेड कलर का एक मैसेज वायरल हुआ था कि अमित कपूर घोटाले में संलिप्त अधिकारियों के नामों का खुलासा अगले सोमवार को एक प्रैस कांफ्रेंस में करेगें। लेकिन उससे पहले ही 5 जून को अमित कपूर को एक कथित साजिश के तहत फंसा दिया जाता है ताकि उनकी आबाज को दबाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जेडीए के आरोपी अधिकारी ने जब उनको फोन किया जिसकी रिकार्डिंग का वो दावा कर रहे हैं उन दिनों उनकी एक प्लाट की खरीद-फरोख्त को लेकर पैसे के लेनदेन के बारे में उनसे बात चल रही थी। अमित ने कहा कि वह दस लाख रुपए बयाना लेने पर अड़े हुए थे।
वहीं अमित कपूर ने विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को प्रमुखता से उठायेगी। अमित कपूर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फायर ब्रांड नेता हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीश सिसोदिया को झूठे मामलों में फंसाया गया है उसी तरह से उनकी आबाज को दबाने के लिए उनको फंसाने का प्रयास किया गया है। अमित कपूर ने ऐलान किया कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेगें इसके लिए उनको चाहे कोइ्र भी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने बूते पर जम्मू कश्मीर के चुनाव लड़ने जा रही है और अगली सरकार बनायेगी।

Related Articles

Back to top button