बाबा बर्फानी सेवा मंडल मोगा की ओर से शिव धाम किशनपुर कंडी छन्न अरोड़िया में 23वां विशाल भंडारा शुरू — शिव धाम में गूंजे “हर-हर महादेव” के जयकारे

सनी शर्मा/रिपोर्ट
कठुआ/मढ़ीन सबका जम्मू-कश्मीर। बाबा बर्फानी सेवा मंडल (रजि.) मोगा की ओर से कठुआ के किशनपुर कंडी छन्न अरोड़िया में अमरनाथ यात्रियों और माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 23वें विशाल भंडारे का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई, जिसके पश्चात “हर-हर महादेव” के जयघोषों के बीच शिवधाम में इस भव्य लंगर का उद्घाटन जिला कठुआ के जिला उपायुक्त राकेश मिन्हास ने रिबन काटकर किया।
उद्घाटन में विशिष्ट उपस्थितियां: इस अवसर पर सेवा मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर सूद, शाखा जम्मू-कश्मीर के प्रभारी सुभाष गुप्ता एवं छन्न अरोड़िया से गोल्डी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां: प्रसिद्ध भजन गायक अजय गर्ग और श्री महेश चोपड़ा ने भोलेनाथ के मधुर भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में नया नंगल से पधारीं मैडम सीमा सोनी और राजन सोनी ने अपनी टीम के साथ मनमोहक भजन प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।

देशभर से जुटे बाबा बर्फानी के सेवक: लंगर में सेवा देने हेतु मोगा, लुधियाना, दिल्ली, करनाल, मुंबई सहित विभिन्न शहरों से भक्त पहुंचे।
प्रमुख शाखाओं में शामिल रहे: कमल अग्रवाल, श्री रविंद्र गर्ग (मुदकी) ,प्रवीण , तीर्थ राम (बाघापुराना), अजय तलवार (तलवंडी भाई),डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. विकास शर्मा (कठुआ) ,कुलदीप गर्ग (भिंडर कलां),विनय मजीठिया (नकोदर) ,गुलदीप भाटिया (दिल्ली) जगदीश जसरोटिया (सरपंच)
इस लंगर में यात्रियों के लिए व्यवस्था
यात्रियों के लिए सुबह की चाय, दोपहर-रात्रि का भोजन, वातानुकूलित विश्रामगृह, साफ-सुथरे शौचालय, स्नानगृह, निशुल्क दवाइयां एवं डॉक्टरी सुविधा जैसी सभी व्यवस्थाएं यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रशासन का भरपूर सहयोग: प्रधान श्री चंद्रशेखर सूद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ का योगदान सराहनीय रहा।

इस मौके पर मोहनलाल सेठी (प्रदेश सदस्य, भाजपा पंजाब) ,केवल कृष्ण गर्ग, ऋषभ गर्ग, वीरेंद्र ग्रोवर (लुधियाना),स्वामी नीरजानंद (दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, मोगा), नवीन सिंगला (राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन, मोगा) ,सुशील मिढ्ढा, राजीव पुरी,सुरेश राणा व अन्य विशिष्ट अतिथिय भी शामिल रहे
sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1
सेवकों को किया गया सम्मानित: कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी भक्तों को भोलेनाथ का प्रसाद वितरित किया गया।