उ.प्रगाजीपुर

युवराजपुर पहुंचे अधिकारी, जुटी भारी भीड़

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश। शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) सर्वे 2024 में लाभार्थियों को पात्रता वा अपात्रता का मानक बताने के लिए गांव सभा की खुली बैठक जिसे उन्मुखीकरण गोष्ठी का नाम दिया गया है का आयोजन आज युवराजपुर आज लोगों को इकट्ठा करके योजना के बारे में अवगत करवाया गया जहां काफी लोग इकट्ठा हुए रजनीकांत पांडे सचिव समाज कल्याण राकेश सिंह ग्राम प्रधान युवराजपुर श्रीमती जानकी देवी,मुन्ना सिंह,हीरा सिंह, अश्विनी कुमार गांव के समस्त ग्रामीण उपस्थित थे! उद्देश्य सर्वेक्षण को पारदर्शी बनाना है! जिससे कि पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत इस योजना से लाभान्वित कराया जा सके तथा अपात्रों को सूची में सम्मिलित होने से रोका जा सके ! जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) से संबंधित किसी भी शिकायत हेतु जारी टोल फ्री नंबर को भी सभी को बताया गया !

Related Articles

Back to top button