अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। आये दिन शहर में भू-माफियाओं की दबंगई, रंगदारी और खुन-खराबा की धटनायें होना आम बात हो गई है। इसी क्रम में डा0 अजीत कुमार चौधरी और उनकी पत्नी संध्या चौधरी की प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर साहब की धर्मपत्नी संध्या चौधरी चार बहने हैं। पटना के आनंदपुरी मुहल्ले में इन बहनों की लगभग 36 से 40 कट्ठा जमीन है। सन् दो हजार में इन चारों के बीच आपसी सहमति से स्टांप पेपर पर बटवारा हो चुका है। मगर डा0 अजीत के छोटे साढ़ु डा0 अभय कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी नीतु सिन्हा(संध्या चौधरी की छोटी बहन) की बुरी नजर डा0 अजीत के हिस्से पर पड़ गयी। पूर्व से ही डा0 अभय पटना में भू-माफिया के रूप में चर्चित हैं। जबकि डा0 अजीत ने 2019 में अपने हिस्से में दो फ्लैट बनवाया जिसका नाम उन्होंने संध्याश्री ‘ए’ और ‘बी’ रखा। चुकी डा0 अजीत दरभंगा में पैथॉलाजी चलाते हैं और स्पाइनल सर्जरी भी करवा चुके हैं। इसी सर्जरी के वजह से उन्हें खुद भी डाक्टर के देख-रेख में रहना पड़ता है और इनकी उम्र भी लगभग 70 पार हो चुकी है। इस वजह से भी उन्हें पत्नी के साथ दरभंगा रहना पड़ता है। बस डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर भू-माफिया डाक्टर अभय ने गुण्डों और अपराधियों के बल पर डाक्टर अजीत के हिस्से और फ्लैट पर कब्जा का कुत्सित प्रयास चालु कर दिया। इतना ही नहीं संध्या चौधरी की बड़ी बहन अमीता सिन्हा के हिस्से और फ्लैट पर पहले से कब्जा कर रखा है। जबकि अमीता सिन्हा अपने पति डाक्टर ज्ञानेंद्र सिन्हा के साथ बख्तियार पुर में रहती हैं। डाक्टर ज्ञानेंद्र की उम्र भी लगभग 75 साल है। मामला न्यायलय में है। लेकिन डाक्टर अजीत और उनकी पत्नी संध्या चौधरी का भू-माफिया डाक्टर अभय ने जीना मुहाल कर रखा है। जबकि इन दोनों का मामला भी व्यवहार न्यायालय में चल रहा है। इतना ही नहीं कोर्ट ने डाक्टर अजीत के गवाहों को भी इसके द्वारा धमकाये जाने पर संज्ञान में ले रखा है। डाक्टर अभय पर श्री कृष्णापूरी थाने में एफ आई आर भी है।
मगर इसके बावजूद डाक्टर अजीत के फ्लैट संध्याश्री ‘ए’ और ‘बी’ में रह रहे किरायदारों को भद्दी-भद्दी गालियां देना और किराया खुद लेने के लिये बाध्य करना इसके आदत में शुमार है। इतना ही नहीं डाक्टर अभय कब्जा किये हुए अमीता के फ्लैट में नामी-गिरामी अपराधियों को गार्ड बनाकर रखा हुआ है जिसमें केशव पासवान मंटु पासवान और अन्य अपराधी तत्व शामिल हैं। ये डाक्टर अजीत और उनकी पत्नी संध्या चौधरी से 20 लाख की रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर इनके रिश्तेदारों पर भी एससीएसटी के तहत झूठा मुकदमा दायर करवा दिया है। केशव पासवान जो इसका गार्ड है उसी से डाक्टर अभय के रिश्तेदारों रविन्दर सिंह,सतेन्दर सिंह और मुकेश सिंह पर झूठा केश दायर करवाया है जिसकी जांच चल रही है। लालच और धन का घमंड डाक्टर अभय को क्रुर भू-माफिया बना दिया है। समय रहते शासन-प्रशासन ने इसे नहीं रोका तो वरिष्ठ और बुजूर्ग सभ्य नागरिक डाक्टर अभय कुमार चौधरी और डाक्टर ज्ञानेंद्र जैसे अनुभवी डाक्टर को समाज खो देगा।