कठुआ में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 24 जून 2025: सामाजिक कल्याण विभाग कठुआ ने आज जिला पुस्तकालय के सामने, शहीदी चौक में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
इस नुक्कड़ नाटक का मकसद लोगों को नशे के खतरे के बारे में जागरूक करना था। स्थानीय कलाकारों ने इस नाटक के जरिए बताया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को कैसे बर्बाद कर देता है। नाटक ने खास तौर पर युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया।

इस मौके पर वहां मौजूद युवाओं को “Say No To Drugs” लिखी हुई टी-शर्ट भी बांटी गईं। इन टी-शर्ट्स से युवाओं को यह संदेश मिला कि वे नशे के खिलाफ खड़े हों और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

यह कार्यक्रम लोगों को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करने में बहुत सफल रहा। सामाजिक कल्याण विभाग ने बताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को नशामुक्त जीवन के लिए जागरूक किया जाएगा।