जम्मूजम्मू कश्मीरसाम्बासाम्बा
गांव दबूज शहजादा में नौ दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन
सनातन धर्म के कल्याण हेतु आयोजित हुआ विशेष आयोजन

सबका जम्मू कश्मीर
सांबा, नागभूमि जम्मू कश्मीर के जिला सांबा स्थित गांव दबूज शहजादा में आयोजित नौ दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ का शुक्रवार को विधिवत रूप से पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया।
महायज्ञ का आयोजन आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के सान्निध्य में 26 जून से शुरू हुआ था, जो गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म की स्थापना और समस्त सनातनियों के कल्याण हेतु संपन्न किया गया।

यज्ञ में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं और सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लिया और मां बगलामुखी तथा भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्णाहुति के अवसर पर भक्तों ने यज्ञकुंड में आहुतियाँ अर्पित कीं और धर्म की रक्षा का संकल्प लिया।

इस महायज्ञ में यज्ञाचार्य की भूमिका निभाई पूज्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज ने, जो परम पूज्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के शिष्य हैं।
इस पवित्र आयोजन के आयोजक विक्रम सिंह बोगल थे, जो गांव दबूज शहजादा, जिला सांबा, नागभूमि जम्मू कश्मीर से हैं।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महायज्ञ से जुड़े संतों ने सनातन संस्कृति की महानता और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की निरंतरता की कामना की।