जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

गुज्जर-बकरवाल प्रतिनिधिमंडल को जनजातीय मामलों के मंत्री ने दिया जम्मू-कश्मीर सरकार के समर्थन का भरोसा

सबका जम्मू कश्मीर।

श्रीनगर, 12 जून: जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने श्रीनगर के सिविल सचिवालय में जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों से आए गुज्जर-बकरवाल समुदाय के कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडलों ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कथित भेदभाव, जीवन और संपत्ति की सुरक्षा की कमी, और विकास के नाम पर उनकी अचल संपत्ति के रणनीतिक और चयनात्मक अधिग्रहण से जुड़ी चिंताओं सहित कई समस्याएं उठाईं।

जनजातीय प्रतिनिधियों ने कई दशकों से निवास कर रहे स्थानों से जबरन बेदखली और जनजातीय युवाओं की छवि को जानबूझकर बदनाम किए जाने की शिकायत भी की।

मंत्री राणा ने प्रतिनिधिमंडलों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार समाज के किसी भी वर्ग के प्रति सांप्रदायिक आधार पर उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी।

मंत्री ने उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह दोहराया कि सरकार सभी समुदायों, विशेष रूप से गुज्जर-बकरवाल जनजाति के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार वंचित समुदायों की चिंताओं को दूर करने और उनकी आवाज़ को प्राथमिकता देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button