पूर्णियाबिहार

पदभार ग्रहण पर नए थाना अध्यक्ष सम्मानित।

अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह

बिहार/पूर्णिया । जिले के नए कसबा थाना अध्यक्ष के रूप मे अजय कुमार अजनबी के पदभार ग्रहण करने पर कसबा नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 के वार्ड पार्षद मो. अफरोज आलम ने कसबा थाना पहुॅंच कर नए थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी क़ो फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उम्मीद जताया कि नए थाना अध्यक्ष के कार्यकाल मेंकसबा अपराध पर लगाम लगेगा ।

वहीं नए थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने पूरी विश्वाश के साथ सभी क़ो आस्वस्थ करते हुए कहा कि मै और मेरी पूरी पुलिस टीम 24 घंटा आप सबो के साथ हैँ । लेकिन आपलोगो का भी सहयोग मिलना चाहिए एक फोन बस पुलिस आपके बताये जगह पर हाजिर हो जाएगा ।

इस मौक़े पर मो. फइम उद्दीन, मो, मुख्तार, आरक्षी विकास शर्मा उर्फ़ बाबू लोहार , अनु आयुष कुमार ,अना के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button