कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटा

PHC डिंगा अंब में बनेगा नया स्वास्थ्य केंद्र, विधायक जसरोटिया ने रखी 40 लाख की BPHU की आधारशिला

सबका जम्मू कश्मीर
डिंगा अंब/जसरोटा, जिला कठुआ के डिंगा अंब क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया ने गुरुवार को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) डिंगा अंब में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) की आधारशिला रखी। यह यूनिट करीब 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
इस मौके पर सीएमओ कठुआ, बीएमओ हीरानगर और तहसीलदार डिंगा अंब भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक जसरोटिया ने बताया कि इस यूनिट के बनने से स्थानीय लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पास में ही मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में 4.8 कनाल जमीन की पहचान की गई और उसे आधिकारिक रूप से इस परियोजना के लिए ट्रांसफर किया गया है।
जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया
विधायक ने कहा, “यह यूनिट हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। मैं सीएमओ कठुआ, बीएमओ हीरानगर और तहसीलदार डिंगा अंब का धन्यवाद करता हूं, जिनके सहयोग से यह परियोजना शुरू हो पाई है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस हेल्थ यूनिट के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और बेहतर सेवाएं मिलेंगी। यह सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की सेहत को लेकर पूरी तरह गंभीर है और ऐसे प्रोजेक्ट्स से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button