बिहारबेतिया

स्वच्छता जैसी उत्कृष्ट सेवा के साथ स्नेह और समर्पण से परिवार पालने वाली महिला की उपेक्षा अपराध: गरिमा

अनुज ‌‌श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/बेतिया। विश्व महिला दिवस पर नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को महिला सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एक एक महिला सफाई कर्मी और अन्य को महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा सम्मान पत्र देकर उनके कर्तव्य निष्ठा की मुक्त कंठ से सराहना के साथ लैंगिक आधार पर महिलाओं की उपेक्षा को महापौर ने मानवीय और वैधानिक आधार पर अपराध करार दिया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सबको स्वस्थ रखने से जुड़ी स्वच्छता जैसी आप सबकी उत्कृष्ट सेवा से हमारा पूरा पर्यावरण लाभान्वित होता है। इस सेवा और अपने कामकाजी जीवन के साथ भरपूर स्नेह और समर्पण के साथ अपने अपने परिवार को पालने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाली आप स्वच्छता सेनानियों को परिवार अथवा समाज में उपेक्षित रखना या लैंगिक आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव करना या महिला की उपेक्षा सभ्य मानवता और वैधानिक तौर पर दंडनीय अपराध है। समारोह का संचालन कर रहे नगर निगम के आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि नगर विकास एवम आवास विभाग से जारी निर्देश के आलोक में आज के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। वही महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा सभी कोटि के सफाईकर्मियों को निर्धारित ड्रेस और अन्य प्रकार के सहाय और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। महापौर द्वारा विभिन्न महिला पार्षदगण को भी गुलाब का फूल के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महापौर ने बताया कि आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में नजरबाग़ पार्क में महिलाओं की एंट्री निःशुल्क कर दी गयी है। कार्यक्रम में निगम के सभी महिला कर्मचारी, अधिकारी, उपमेयर और विभिन्न महिला पार्षदगण की भी सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button