राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ की एनसीसी यूनिट ने विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित किए विविध कार्यक्रम
“रक्तदान है महान, जीवन की है ये पहचान” संदेश के साथ युवाओं ने लिया सेवा का संकल्प

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ, 14 जून राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ की 4 जेएंडके बटालियन एनसीसी यूनिट ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को उजागर करने और जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और ऑनलाइन शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडेट दीक्षा शर्मा, पलीका जसरोतिया, नितिका शर्मा, सानिया बड्याल, दिया, अनु शर्मा, डिम्पल शर्मा, अनामिका देवी और महकदीप कौर ने भाग लेकर जागरूकता से परिपूर्ण रचनात्मक पोस्टर प्रस्तुत किए।
ऑनलाइन शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 100 कैडेट्स ने रक्तदान को बढ़ावा देने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ में किया गया, जिसमें कैडेट दलजीत सिंह, शिवम शर्मा, भरत और आयुष खत्री ने स्वेच्छा से रक्तदान कर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की।
कार्यक्रम में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यशपाल शर्मा और पीटीआई श्री संदीप शर्मा ने कैडेट्स का मार्गदर्शन किया और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
पूरा आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सावी बहल के संरक्षण में तथा एनसीसी एसोसिएट अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) दया राम के संयोजन में संपन्न हुआ। डॉ. बहल ने छात्रों की समाजसेवी भावना की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह की पहल युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है।”

एनसीसी की इस पहल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि ‘एकता और अनुशासन’ केवल नारा नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का जीवंत उदाहरण है।