कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने की बैठक

सनी शर्मा

हीरानगर, 12 जुलाई:
स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर हीरानगर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह (JKAS) ने अपने कार्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में तहसीलदार हीरानगर अनूप कुमार (JKAS), तहसीलदार मढ़हीन लेखराज, तहसीलदार डिंगा अंब अमित उपाध्याय, बीडीओ हीरानगर सुरज सिंह, सीडीपीओ विजय लक्ष्मी, बीडीओ मढ़हीन जावेद अहमद, डिप्टी कमांडेंट CRPF और शिक्षा, जल शक्ति, बिजली, समाज कल्याण, कृषि, पुलिस और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियों पर चर्चा हुई। अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गईं।

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह हीरानगर बस स्टैंड पर आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों और समाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि कार्यक्रम को एक जनभागीदारी का रूप दिया जा सके।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अगली बैठक से पहले अपनी तैयारियों की रिपोर्ट (ATR) जरूर जमा करें।

 

Related Articles

Back to top button