नैशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू जोनल सेक्रटरी धर्मपाल कुंडल ने जम्मू कश्मीर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात।
तहसील मढ़ीन व हीरानगर क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत।
सबका जम्मू कश्मीर।
मढ़ीन/हीरानगर/कठुआ।मंगलवार को नैशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू जोनल सेक्रटरी धर्मपाल कुंडल ने जम्मू कश्मीर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर अपने समय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर धर्मपाल कुंडल ने सबका जम्मू कश्मीर संवदाता को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उमर अब्दुल्ला साहब से भेंट कर , क्षेत्र में बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य व किसानों को आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। कुंडल ने आगे बात करते हुए कहा कि खास कर उन्होंने तहसील मढ़ीन हीरानगर में स्वास्थ्य सुविधाओं व डॉक्टरों की कमी से जुड़ी समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से बात की ताकि उनके क्षेत्र में लगातार आ रही समस्याओं का निपटारा जल्द हो सके जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया और तहसील मढ़ीन व हीरानगर की स्वास्थ्य सुविधाओं व डॉक्टरों की कमी को दूर करने की बात कही। जाबकी धर्मपाल कुंडल ने माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नेशनल कांफ्रेंस लोगों की भलाई के लिए पहले भी काम कतरी रही है और इस बार फिर लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे नैशनल कॉन्फ्रेंस सेवा के लिए खड़ी रहेगी। कुंडल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर प्रदेश के हालात भी बदलेंगे। जिसे पूर्व सरकारों ने जम्मू कश्मीर के हालात को खराब किया था ।इस मौके पर जम्मू से माननीय एमएलए जनाब नज़ीर अहमद गुरेज़ी भी उपस्थित थे।