गुरदासपुरगुरदासपुरपंजाबपंजाब/पठानकोटपठानकोटसुजानपुर

कोलिया में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिले नेशनल कॉन्फ्रेंस के युवा नेता राजीव कतरू, पंजाब व जम्मू-कश्मीर सरकार से की मदद की अपील

राम सिंह

पठानकोट/पंजाब। नरोट जयमल सिंह (पंजाब) से सटे क्षेत्र कोलिया में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों का हाल जानने नेशनल कांफ्रेंस के युवा नेता राजीव कतरू पहुंचे।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले हुई भारी बारिश के चलते विशेष समुदाय के कुछ परिवारों के सदस्य बाढ़ में बह गए थे, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

कतरू ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और पंजाब सरकार व जम्मू-कश्मीर सरकार से इन परिवारों की हरसंभव मदद करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ राहत और मुआवजा दिया जाए बल्कि उन लोगों की तलाश भी जारी रखी जाए जो बाढ़ में लापता हो गए हैं।

 

बाढ़ ड्यूटी के दौरान पानी में बहे सिंचाई विभाग के फोरमैन, यूनियन ने परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व शहीद का दर्जा देने की रखी मांग

सहार लोगेट में मवेशी ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों पर बोला धावा, चार घायल – जीएमसी में हंगामा

राम मुंशी बाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

लगातार बारिश-बाढ़ के बाद स्थिति की समीक्षा: डीसी कठुआ ने अधिकारियों को दिए त्वरित बहाली के निर्देश

 

 

Related Articles

Back to top button