कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ
हीरानगर में मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई
धरम पाल कुंडल की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

सन्नी शर्मा
मढीन /हीरानगर, : हीरानगर उपमंडल के तहसील मढ़ीन स्थित केडी रिसोर्ट में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला (मदर-ए-मेहरबान) की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जम्मू ज़ोन के ज़ोनल सचिव और हीरानगर विधानसभा प्रभारी धरम पाल कुंडल ने की।

इस मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला के समाजसेवा और जम्मू-कश्मीर के विकास में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सोहन सिंह जसरोटिया, राजिंदर सिंह, दौलत राम, गणेश दास, ओम प्रकाश, कंता देवी, नीतु देवी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कहा कि बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला का जीवन समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण के कार्यों को समर्पित रहा है। उनकी सोच और कार्य आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं