पटनाबिहार

मां वैष्णव देवी सेवा समिति द्वारा संचालित माँ ब्लड सेंटर का दो साल रहा बेमिसाल

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। माँ वैष्णव देवी समिति द्वारा संचालित माँ ब्लड सेंटर आज रविवार 25 फरवरी को अपनी स्थापना का दूसरा वर्षगाँठ मना रहा है। माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के सचिव कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि सदस्यों के सहयोग एवं कर्मठता से इस अल्प अवधि में ही माँ ब्लड सेंटर ने समाज के लिए अतुलनीय कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जरूरतमंदों को बिना भेद भाव के रेयर ग्रुप का ब्लड भी सेंटर द्वारा उपलब्ध करा कर मरीजों की जान बचाई जा रही है। “रेयरेस्ट ऑफ रेयर ग्रुप” बॉम्बे ब्लड ग्रुप का ब्लड भी पटना में जरूरतमंद को उपलब्ध करवाया गया। आज इसके द्वितीय वार्षिकोत्सव पर चार वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक कुमार प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग बिहार, संजय अग्रवाल जी, सचिव, परिवहन और कृषि बिहार, कुमार रवि जी कमिश्नर पटना एवं शीर्षत कपिल अशोक जी, जिलाधिकारी पटना ने भी मौके पर अपनी उपस्थिति की स्वीकृति दी है। इसके साथ हीं राज्य औषधि नियंत्रक उदय शंकर जी, अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर सच्चिदानंद विक्रांत जी और ड्रग इंस्पेक्टर एवं मेडिकल डिवाइस ऑफिसर डॉ अमल कुमार जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मौके पर संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि माँ ब्लड सेन्टर द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड उपलब्ध कराने के साथ हीं साथ बोन मैरो ट्रांसप्लांट में भी सहायता की जा रही है

Related Articles

Back to top button