उधमपुरकटरा/जम्मूजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

रामबन के मोहनिंदर कुमार गोस्वामी बने स्टेट बेस्ट टीचर 2025

सबका जम्मू कश्मीर।

रामबन, 8 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के शिक्षक मोहनिंदर कुमार गोस्वामी को माननीय उपराज्यपाल द्वारा स्टेट बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd

वह इस समय पीएम श्री गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सनसर में तैनात हैं।

गोस्वामी को यह पुरस्कार शिक्षण में नई तकनीकों, डिजिटल माध्यमों और आईसीटी टूल्स के उपयोग के लिए दिया गया है,

जिससे उन्होंने पढ़ाई को और भी आसान व रोचक बनाया। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा और सुरक्षित ऑनलाइन उपयोग के प्रति भी जागरूक किया है। इस योगदान के लिए उन्हें साइबर पीस अवार्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया था।

हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की साइबर सुरक्षा प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया। उनका ई-कॉन्टेंट दीक्षा पोर्टल पर प्रकाशित हुआ है और उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो व ज्ञानदर्शन चैनल पर भी लेक्चर दिए हैं।

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कार जीते हैं। गोस्वामी ने छात्रों की मदद के लिए शैक्षिक मोबाइल ऐप और भाषा व संस्कृति पर डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की है।

कठुआ की शिक्षिका मोनिका खोसला राज्य श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित

एडीसी बहसोली ने आपदा प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री वितरित की

 

Related Articles

Back to top button