खगौलबिहार

गोल्डन मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा आशिहारा कराटे ग्रेडिंग 2024 का आयोजन

इस कराटे ग्रेडिंग में बिहार के लगभग 100 खिलाड़ी हुए शामिल

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। गोल्डन मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा आशिहारा कराटे ग्रेडिंग 2024 का आयोजन किया गया। आशियारा कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के ब्रांच चीफ सिहान देवनाथ स्वर्णकार इस बेल्ट टेस्ट में मुख्य परीक्षक के रूप में उपस्थित थे।इस ग्रेडिंग में मुख्य अतिथि डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन दानापुर ईसीआर रेलवे के सचिव श्याम बाबू सिंह,अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, रंजीत प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे।
इस कराटे ग्रेडिंग में पूरे बिहार से लगभग 100 खिलाड़ियों ने ब्लू से लेकर ब्राउन बेल्ट तक का बेल्ट टेस्ट दिया। इस ग्रेडिंग में कुछ खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें वैष्णवी कुमारी, सिया कुमारी,गौतम कुमार, आदिरा राय,अंशिका आकृति , प्रकृति पांडे,संस्कृति, दिव्यांश, अंशिका चैटर्जी,अथर्व अनंत और भार्गवि ठाकुरिया, विवेक कुमार, अभि अक्षत वर्मा आदि शामिल है। आशियारा कराटे ग्रेडिंग 2024 में मुख्य परीक्षक सिहान देवनाथ स्वर्णकार के साथ सहयोगी के रूप में विजय लाल यादव, सनी कुमार,चेतन कुमार आदर्श कुमार शुभम,अजय कुमार,राहुल कुमार,ओमकार पासवान,मोहम्मद उमर आलम , अविनाश कुमार,सफी आलम, निशा कुमारी, इंद्र ज्योति राय, दीपक कुमार,आर्यभट्ट कुमार, अभिनव कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button