
सबका जम्मू कश्मीर
बरवाल/जसरोटा (कठुआ), 16 जुलाई: वन महोत्सव के अवसर पर “एक पेड़ शहीदों के नाम” अभियान के तहत बरवाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जसरोटा से भाजपा विधायक राजीव जसरोटिया ने भाग लिया और पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग कठुआ, सोशल फॉरेस्ट्री विभाग कठुआ, और सेव हिस्टॉरिकल कल्चर मिशन कठुआ के सहयोग से किया गया।
विधायक जसरोटिया ने कहा कि “शहीदों की स्मृति में लगाए गए ये पौधे न सिर्फ पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हैं, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाते हैं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित भी करें।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, विभागीय अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।