कठुआजम्मूजसरोटा

विधायक राजीव जसरोटिया ने खिलो चक में 75 लाख रुपये की लागत से फील्ड चैनलों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

सबका जम्मू कश्मीर

छन्न अरोड़िया/जसरोटा/कठुआ, 16 जून — जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया ने सोमवार को कमांड एरिया डेवलपमेंट (CAD) जम्मू के तहत ऑन-फार्म डेवलपमेंट (OFD) कार्यों का शुभारंभ करते हुए खिलो चक गांव में फील्ड चैनलों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यह निर्माण कार्य भगवाल-खत्यारल यूआईएच परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 75 लाख रुपये है।

इस अवसर पर सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी ब्रिज मोहन राणा, CAD दयालचक सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं फील्ड कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष चन अरोरियन मुकेश कुमार रोनी, सुनील गुप्ता, विक्की, निखिल, मोनू, चमन लाल, श्याम लाल, खेम राज, श्याम सिंह, नंदन खजूरिया और सरपंच योगेश सिंह, शिव देव सिंह, रवींद्र पठानिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विधायक जसरोटिया ने कहा कि यह परियोजना सिंचाई क्षमता के बेहतर उपयोग, कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई जल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरा किया जाए। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि फील्ड चैनल्स जल प्रबंधन और आधुनिक कृषि के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

स्थानीय लोगों ने इस लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और ग्रामीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है। सड़क, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सेवाओं को सुदृढ़ कर ग्रामीण जनता को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

उन्होंने कहा कि ग्रामीण-शहरी असमानता को दूर कर देश में संतुलित और समावेशी विकास सुनिश्चित करने की दिशा में यह परियोजना एक सार्थक प्रयास है।

Related Articles

Back to top button