कठुआगांदरबल/श्रीनगरजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटापहलगामबालटालश्रीनगर

बालटाल में विधायक राजीव जसरोटिया ने किया 25वें लंगर सेवा का शुभारंभ

लंगर सेवा भक्ति और समाज सेवा की मिसाल है: जसरोटिया

सबका जम्मू कश्मीर।
बालटाल। अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के मौके पर जसरोटिया के विधायक राजीव जसरोटिया ने बालटाल में 25वें विशाल लंगर सेवा का उद्घाटन किया। यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर मलेरकोटला की लंगर कमेटी द्वारा किया गया। इस मौके पर बालटाल कैंप के इंचार्ज और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शाहिद इक़बाल चौधरी (IAS) भी मौजूद रहे।
इस लंगर सेवा में चेयरमैन अमृत लाल गर्ग ने अहम भूमिका निभाई। उनके साथ श्याम शर्मा, सतीश आहूजा, पवन गुप्ता, नरेश शर्मा और प्रशोत्तम जिंदल समेत कई स्वयंसेवकों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
 
विधायक जसरोटिया ने कहा कि लंगर सेवा समाज सेवा और भक्ति भावना की एक सुंदर मिसाल है। लंगर कमेटी ने हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की है, जो पूरी तरह नि:स्वार्थ सेवा पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि यह सेवा उन सभी स्वयंसेवकों, दानदाताओं और आयोजकों के प्रयासों से संभव हो पाई है जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
सरकार कर रही है अमरनाथ यात्रियों की हर तरह से मदद
जसरोटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अमरनाथ यात्रा को पूरी प्राथमिकता दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 50,000 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पंजीकरण केंद्र, मेडिकल चेकअप और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा यात्रियों को रीयल टाइम ट्रैकिंग के लिए RFID कार्ड और ₹5 लाख का बीमा भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार यात्रा को पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें और सुविधाएं शुरू की हैं ताकि उनकी यात्रा सरल और आरामदायक हो सके।
श्रद्धालु केवल भक्ति पर करें ध्यान, बाकी जिम्मेदारी सरकार निभा रही है: जसरोटिया
जसरोटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने अमरनाथ यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए हैं। अब श्रद्धालुओं को सिर्फ बाबा बर्फानी के दर्शन और भक्ति में ध्यान लगाना है, बाकी जिम्मेदारी सरकार निभा रही है।

Related Articles

Back to top button